CDS General Bipin Rawat Helicopter Accident| कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने दुर्घटना के कारणों की जानकारी दी

2022-01-14 1

#CDS #CDSBipinRawat #HelicopterCrash #IAF

CDS General Bipin Rawat समेत अन्य कई लोगों के लिए काल बने 8 December को हुए हादसे की जांच में फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर का विश्लेषण पूरा हो गया है। तीनों सेनाओं की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने अपनी शुरुआती जांच में इन रिकॉर्डिंग का विश्लेषण किया। इसने हादसे के कारण को मैकेनिकल बताया है।